गुरुग्राम
मिलेनियम सिटी में डेढ़ दशक बाद मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है। दो स्टेशनों के बीच 28.50 किलोमीटर की दूरी में 27 स्टेशन होंगे। परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह होगा नया मेट्रो रूट
नया मेट्रो रूट हुडा सिटी सेंटर से शुरू होकर सेक्टर-45,साइबर पार्क,डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48,सेक्टर-72ए,हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-101, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5,अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5 होते हुए साइबर सिटी तक होगा। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बनने वाली नई मेट्रो लाइन साइबर सिटी में मौलसरी एवेन्य के पास रैपिड मेट्रो स्टेशन से भी जुड़ेगी। इसके अलावा रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय काले खां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है। मेट्रो रूट द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी पुराने शहर से जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा बसई के पास मेट्रो के लिए डिपो भी तैयार किया जाएगा। डिपो के नजदीक सेक्टर-101 में भी एक मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। जो द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ेगा। इससे द्वारका, एक्सप्रेसवे के आसपास बसे नए गुरुग्राम के लोगों को लाभ मिलेगा।
80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी
नए रूट पर मेट्रो 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी और सामान्य गति 34 किलोमीटर होगी। इसी के अनुसार ट्रैक को डिजाइन किया जाएगा। वहीं इस परियोजना पर भारत सरकार 896.19 करोड़,हरियाणा सरकार 1732.49 करोड़,लोन कंपोनेंट 2688.57 करोड़ और 135.47 करोड़ लिफ्ट व एक्सलेटर पर खर्च होंगे।