भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि कठिन सीटों से बड़े और मजबूत राजनेता चुनाव लड़े। सिंधिया ने यह बात नाथ द्वारा दिग्विजय के बारे में कठिन सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कही। उन्होंंने यह भी कहा कि बाकी कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह पार्टी तय करेगी। कमलनाथ ने एक दिन पहले ही दिग्विजय के भोपाल से चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। सिंधिया रविवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सिंधिया से जब यह पूछा गया कि वे गुना-शिवपुरी या ग्वालियर कहां से चुनाव लड़गें। इस पर उन्होंने कहा कि मैं गुना-शिवपुरी से सांसद हूं, ये मेरा सौभाग्य है कि वहां कि जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है और अभी भी में अपने संसदीय क्षेत्र में जा रहा हूं। सिंधिया का रविवार से उनके संसदीय क्षेत्र का दस दिन का चुनावी दौरा शुरू हुआ है। बाकी जहां से भी राहुल गांधी कहेंगे वहां से चुनाव लड़ लूंगा। सिंधिया ने प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार किए जाने के सवाल पर कहा कि उनके आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है। मैं चाहता हूं कि उनके प्रचार करने से मध्यप्रदेश अपितु पूरे देश का फायदा होगा। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वंशवाद से तो पूरी भाजपा त्रस्त है। सिंधिया से जब यह पूछा गया कि यूपी में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस पर उन्होंने कहा कि में कोई ज्योतिषी नहीं हूं जो यह बता पाऊं, लेकिन यह दावे के साथ कह रहा हूं कि मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में वातावरण है, इसलिए उनकी पराजय निश्चित है। कांग्रेस कार्यकतार्ओं में पूरी तरह जोश है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सिंह के चुनाव लड़ने पर मेरा पूरा भरोसा है कि इस सीट पर तीस साल बाद पार्टी जीत दर्ज करेगी। हम सभी पूरी ऊर्जा के साथ दिग्विजय को विजय दिलाने के लिए काम करेंगे।