Home शिक्षा Samsung ने भारत में लॉन्च किया Samsung Galaxy F54 5G

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Samsung Galaxy F54 5G

2

नई दिल्ली

Samsung Galaxy F54 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 30 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। फोन में बड़ी बैटरी, डिस्प्ले और मिड-रेंड चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy F54 5G की कीमत और फीचर्स।

कीमत:
इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है। यह डिस्काउंट कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ही दिया जाएगा। इसे No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल दोपहर 3 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। इसे Flipkart समेत Samsung.com से भी खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स:
फोन में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। फोन में एंड्रॉइड 12 दिया गया है। यह कंपनी के One UI 5.1 पर आधारित है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। Galaxy F54 5G में अल्ट्रा-एचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके बॉटम में सिंगल स्पीकर दिया गया है।