नई दिल्ली
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani) अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर नही रहे। एक बार फिर पानी बेचने वाले चीनी अरबपति झोंग शानशान ने उन्हें पछाड़कर यह रुतब हासिल कर लिया है। अब अडानी पर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टॉप 20 अरबपतियों से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। गौतम अडानी अब अरबपतियों की लिस्ट में 61.5 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ 19वें और झोंग शानशान 62.4 अरब डॉलर के साथ 18वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी अभी भी 84.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी 13वें स्थान पर हैं।
टॉप-10 में अमेरिकी अरबपतियों का दबदबा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अमेरिकी अरबपतियों का दबदबा बरकरार है। दूसरे नंबर पर 191 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट एक मात्र गैर अमेरिकी हैं। अर्नाल्ट फ्रांस के हैं और लग्जरी समानों के ब्रांड लुई विटन के मालिक हैं। टॉप-10 में बाकी 9 अरबपति अमेरिका के हैं, जिनमें एलन मस्क 199 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं।
100 अरब डॉलर क्लब में 9 अरबपति
तीसरे स्थान से लेकर 10वें तक अमेरिकियों का कब्जा है। 10वें स्थान पर काबिज मार्क जुकरबर्ग को छोड़कर इस टॉप-10 में सभी की संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है। मार्क जुकरबर्ग भी 100 अरब डॉलर के बेहद करीब हैं। उनके पास अभी 99.3 अरब डॉलर की संपत्ति है। सर्गी ब्रिन 9वें स्थान पर हैं और उनके पास 107 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। लैरी पेज के पास 113, वॉरेन बफेट के पास 116, स्टीव बाल्मर के 116, लैरी एलिशन के पास 11, बिल गेट्स के पास 128 और जेफ बेजोस के पास 148 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।