Home व्यापार गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली

गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली

97

मुंबई। गुरुवार को हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 125 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं रुपया एक बार फिर से 13 पैसे टूट गया। सेंसेक्स 124..63 अंकों की मजबूती के साथ 37,876 के स्तर पर और निफ्टी 32.85 अंकों की तेजी के साथ 11375 के आसपास कारोबार कर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बाजारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है और यह बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा हैं। सेंसेक्स में आॅटो, पीएसयू, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में आॅटो और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रुपये की शुरूआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की कमजोरी के साथ 69.67 के स्तर पर खुला है।