Home हेल्थ तुलसी से होगी सफेद बालो की छुट्टी

तुलसी से होगी सफेद बालो की छुट्टी

6

आज के समय में कम उम्र में बालों का सफेद होना बेहद ही आम है। खराब खान-पान से लेकर बहुत अधिक तनाव व केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स आपके बालों की हेल्थ को प्रभावित करते हैं। यह देखने में आता है कि अब यंग एज में ही लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं और फिर इसे छिपाने के चक्कर में लोग हेयर कलर या हेयर डाई आदि का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन वास्तव में इसे बिल्कुल भी अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है। सबसे पहले तो बार-बार केमिकल्स लगाने से बाल डैमेज ही होते चले जाते हैं। इसके अलावा, यह उपाय टेंपरेरी होते हैं। जैसे ही डाई का कलर फेड होने लगता है, आपके बाल फिर से सफेद दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय होता है कि आप इन सफेद बालों को छिपाने की जगह उन्हें ठीक करने का प्रयास करें।इसमें तुलसी आपकी काफी मदद कर सकती है। यह एक ऐसी हर्ब है, जो आपकी ओवर ऑल हेयर हेल्थ पर असर डालती है। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि तुलसी की मदद से बालों की केयर किस तरह करें-

तुलसी सफेद बालों के लिए किस तरह लाभदायी है?
तुलसी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना गया है। लेकिन यह आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी उतनी ही लाभदायक है। चूंकि, तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जिसके कारण यह बालों के समय से पहले सफ़ेद होने के साथ-साथ हेयर फॉल का इलाज करती है।

इसके अलावा, तुलसी के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल बेनिफिट आपकी स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। तुलसी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट अप करती है, जिससे उनका कायाकल्प होता है। इससे ना केवल आपके बाल नेचुरली काले होते हैं, बल्कि हेयर ग्रोथ में भी काफी मदद मिलती है।

तुलसी और आंवला करें इस्तेमाल
आमतौर पर बाल तब सफेद होते हैं, जब बालों की जड़ों की कोशिकाएं पिगमेंट का उत्पादन बंद कर देती हैं और बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। कभी-कभी विटामिन बी12 की कमी के कारण भी बाल असमय सफेद होने लगते हैं। ऐसे में तुलसी पाउडर का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक होता है।

इसके लिए आप आंवला और तुलसी पाउडर को एक साथ मिलाकर रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अगली सुबह इस मिश्रण से बालों को धो लें। आप सप्ताह में एक से दो बार इस पानी से अपने बालों को वॉश करें। आपको कुछ ही दिनों में अपने हेयर कलर में फर्क महसूस होने लगेगा।

तुलसी और ब्लैक टी का करें इस्तेमाल
ब्लैक टी को बालों के कलर को डार्क करने के लिए जाना जाता है। ब्लैक टी में मौजूद टैनिक एसिड बालों को प्रभावी ढंग से काला कर सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो ब्लैक टी और तुलसी की मदद से भी अपने सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैक टी की पत्ती और तुलसी की पत्तियां लें। फिर एक पैन में एक कप पानी 4 बड़े चम्मच पिसी हुई काली चाय डालें और 4-5 तुलसी के पत्ते डालकर एक साथ उबाल लें। उबाल आने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें। अब आप इस पानी से बालों को धो लें। अपने सफेद बालों को काला करने के लिए इस पानी को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

तुलसी और मेथीदाना करें इस्तेमाल
बालों के लिए मेथीदाने का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना गया है। यह ना केवल बालों की रंगत को सुधारता है, बल्कि स्कैल्प हेल्थ को इंप्रूव करता है। सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप सबसे पहले 2 बड़े चम्मच तुलसी के पत्तों को पानी के साथ मिलाकर व पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच मेथी पाउडर डालें। अब इसे मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बनने तक मिलाएं। पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से साफ करें। अंत में, आप बालों को शैम्पू व कंडीशन करें।