Home मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का पाँच दिवसीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 5 जून...

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का पाँच दिवसीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 5 जून से

6

भोपाल

विधानसभा निर्वाचन-2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (SLMT) को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण (थीम वाइस) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पाँच दिवसीय होगा, जो 5 से 9 जून तक चलेगा। 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (NLMT) द्वारा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 80-80 के दो बैच में होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) दिल्ली में दिया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/आईआईआई डीईएम दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स DMLT (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।