जगदलपुर
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस अपना पहला संभागीय सम्मेलन का आयोजन 2 जून को जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित किया है। इस सम्मेलन में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों के दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कार्यकतार्ओं के बैठने से लेकर खाने और रूकने का शानदार इंतजाम किया जा रहा है।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कांग्रेस जगदलपुर में संभागीय सम्मेलन के जरिए करने जा रही है। इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, चंदन यादव, बस्तर प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, विधायक विकास उपाध्याय जैसे बड़े नेता सीधे कार्यकतार्ओं से मिलेंगे और उनसे वन टू वन चर्चा करेंगे। सम्मेलन के जरिए कार्यकतार्ओं में जोश भरते राज्य सरकार की योजनाओं के दम हुए उन्हें पर लोगों के बीच जाने, मोदी सरकार के कामों की विफलाताओं को उजागर करने, एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प दिलवाया जाएगा।