Home छत्तीसगढ़ विद्युत कनेक्शन में खराबी की वजह से कुछ समय अवरुद्ध थी पानी...

विद्युत कनेक्शन में खराबी की वजह से कुछ समय अवरुद्ध थी पानी आपूर्ति

1

बालोद

ग्राम नारागांव एवं आश्रित ग्राम किनारगोंदी में पानी की समस्या होने की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम में तत्काल निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती प्रतिमा मंडावी ने प्रमाणित किया कि ग्राम में गंभीर पेयजल समस्या नहीं है। ग्रीष्म ऋतु के कारण उच्च जलागार देर से भरती है, पीएचई एवं ग्राम पंचायत पेयजल व्यवस्था पर लगातार ध्यान दे रही है। ग्राम में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है सभी घरों में नल कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि विद्युत कनेक्शन में फाल्ट होने की वजह से कुछ समय के लिए जल प्रदाय अवरुद्ध हुआ था। वर्तमान में निरंतर ग्रामीणों को पानी मिल रहा है।

प्रभारी उप अभियंता श्री चंद्रहास चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम की कुल जनसंख्या 1806 है। ग्राम में विगत वर्ष पेयजल हेतु 80 के एल जलागार का निर्माण तथा सभी गलियों में पाइप लाइन बिछाई गई है जल जीवन मिशन अंतर्गत 152 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किया गया है वर्तमान में कुल 380 घरों में  घरेलू नल कनेक्शन हो चुके हैं पेयजल हेतु 7 नग हैंडपंप जिसमें 6 नग चालू एवं एक नग जल स्तर गिरने के कारण बंद है साथ ही 5 नग सिंगल फेज पावर पंप स्थापित है जिसमें 4 चालू एक बंद है। भूजल पुनर्भरण के लिए लगातार आई एस ए के माध्यम से ग्रामीणों को सोख्ता गड्ढा एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि भूमिगत जल का रिचार्ज होते रहे भविष्य में सूखे की समस्या ना हो, साथ ही ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए घरों के किचन गार्डन में कोचई एवं केले का पौधा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा। वर्तमान में जल प्रदाय संबंधित कोई भी समस्या गांव में नहीं है।