बड़वानी
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में शाम 4.30 बजे अटल नवीनीकरण तथा शहरी परिवर्तन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा व निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की 9 नगरीय निकायों में स्वीकृत योजनाओं की डीपीआर का प्रस्तुतीकरण निकाय वार किया गया।
01. नगरपालिका परिषद बड़वानी की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 09, बीएसएनएल कार्यालय के पीछे 9872 वर्गमीटर में पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में इंट्री, पाथ वे, बच्चों के खेलने का मैदान, एम्फीथिएटर, ओपन जिम, मेडीटेशन एवं योगा स्थान, आइस्लैंड, गज़ेबो, बुजुर्ग नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पौधारोपण एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण, लागत राषि 75 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
02. नगर पालिका परिषद सेंधवा की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 05 किले के अंदर राजराजेश्वर तालाब के पास 5628 वर्गमीटर में पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पथ वे, बच्चो का खेल मैंदान, ओपन जीम, योगा प्लेटफार्म, गजेबो, हाईमास्ट, सेंटपीट, टयुबवेल, ओपन सिटींग प्लेटफार्म, पौधारोपण, लागत राषि 77 लाख की डी.पी.आर. तैयार की गई है। उक्त पार्क निर्माण में प्रस्तावित निर्माण कार्य अस्थायी प्रकृति के हंै तथा पर्यावरण हितेषी है किन्तु उक्त प्रस्तावित पार्क किले के अंदर होने से पुरातत्व विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त की जाना आवश्यक है।
03. नगर परिषद अंजड़ की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 08 राजपुर रोड़ गुरुनानक पार्क 17531 वर्गमीटर में निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में इंट्री, पाथ वे, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पौधारोपण, सिटिंग, हाईमास्ट लाईट, ट्यूबवेल, ओपन जिम प्लेटफार्म, ओपन जिम सामग्री, लागत राषि रू. 36.00 लाख की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
04. नगर परिषद राजपुर की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्र. 05 नगर परिषद् कार्यालय के पास पार्क 1488 वर्गमीटर में निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पाथ वे, पौधारोपण, योगा प्लेटफार्म, ओपन जिम, उपकरण, सैंड पिट, ट्यूबवेल, हाईमास्ट लाईट, लागत राषि रू. 28.00 लाख की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
05. नगर परिषद पानसेमल की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्र.15, कृष्ण मंदिर के पास 9940 वर्गमीटर पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में पाथ वे, पौधारोपण, बच्चों का खेल मैदान, बुजुर्ग नागरिकों की बैठक व्यवस्था, ओपन जिम, सिटिंग, इन्ट्रेंस गेट, लागत राषि 16 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
06. नगर परिषद खेतिया की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्र. 01, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पार्क 9042 वर्गमीटर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पाथ वे, पौधारोपण, डस्टबीन एण्ड सिटिंग, योगा प्लेटफार्म, ओपन जिम, ओपन जिम व बच्चों के खेल उपकरण, सैंड पिट, इन्ट्रेंस गंेट, लागत राषि 21 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
07. नगर परिषद पलसूद की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्र. 08 नदी के पास 960 वर्गमीटर में पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पाथ वे, पौधारोपण, चिल्ड्रन प्लेग्राउण्ड, लागत राषि 14 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है ।
08. नगर परिषद निवाली की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्र. 02, शिव टैकरी, में 2486 वर्गमीटर में पार्क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पाथ वे, पौधारोपण, योगा प्लेटफार्म, ओपन जिम, ओपन जिम व बच्चों के खेल उपकरण, सिटिग व ड्स्टबीन, ट्यूबवेल लागत राषि 27 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है ।
09. नगर परिषद ठीकरी की डी.पी.आर. अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 01,03 एवं 04 चैपाटी से लगा हुआ पार्क 966 वर्गमीटर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है उक्त पार्क निर्माण में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पाथ वे, पौधारोपण, सिटिंग, हाईमास्ट लाईट, ट्यूबवेल, ओपन जिम प्लेटफार्म, ओपन जिम एवं बच्चों हेंतु खेल सामग्री, लागत राषि 21 लाख रूपये की डी.पी.आर. तैयार की गई है।
यह थे उपस्थित
बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पीओ डूडा संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चैहान, नगर परिषद पलसूद अध्यक्ष श्रीमती मसरा अलावे, नगर परिषद पानसेमल अध्यक्ष श्री शैलेश भाण्डोरकर सहित जिले के समस्त नगरी निकाय के सीएमओ व उपयंत्री उपस्थित थे।