Home छत्तीसगढ़ मासिक धर्म से जुड़े मिथक दूर किए ग्रामीणों के बीच

मासिक धर्म से जुड़े मिथक दूर किए ग्रामीणों के बीच

1

भिलाई

सामाजिक संस्था संकल्प-एक प्रयास सोसाइटी ने अंचल के भौगोलिक क्षेत्रों में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ चरणबद्ध तरीके से विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 2023 मनाया। मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने और समुदाय में महिलाओं, लड़कियों, लड़कों और पुरुषों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान का यह आयोजन ग्राम पुरैना में किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत गरिमा फेलो ने नुक्कड़ नाटक और नृत्य नाटिका के साथ की, जिसके बाद अतिथि वक्ता अरिस्टो सेनापति, नर्सिंग अधिकारी, एनएच एमएमआई नारायणा, रायपुर ने मासिक धर्म स्वच्छता के तंत्र, मिथकों और महत्व पर प्रकाश डाला और मासिक धर्म के बारे में खुली चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन से प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। इनमें क्विज, गेम और रोल-प्लेइंग अभ्यास शामिल थे। इनके माध्यम से मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को दूर करने और मासिक धर्म के बारे में खुली बातचीत को बढ़ावा मिला। इस दौरान प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।