Home छत्तीसगढ़ आयुक्त ने किया शहर में चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

आयुक्त ने किया शहर में चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

4

राजनांदगांव

शासन स्वीकृति अनुसार नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न सड़कों में डामरीकरण कराया जा रहा है। जिसका कल निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने निरीक्षण कर मापदण्ड के अनुरूप गुणवत्ता के साथ डामरीकरण कराने के निर्देश दिये।

आयुक्त श्री गुप्ता शहर में चल रहे डामरीकरण कार्य में गुरूनानक चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना के सामने के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर शासन मापदण्ड के अनुरूप डामरीकरण कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को दिये। उन्होने गुरूनानक चौक में चल रहे डामरीकरण कार्य निरीक्षण के दौरान कहा कि डामरीकरण के दौरान सही तरीके से रोलिंग करे। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के पूर्व संबंधित क्षेत्र से गाडि?ा हटवा लेवे, क्षेत्रवासियों से डामरीकरण में सहयोग करने अपील करे। जिस क्षेत्र में डामरीकरण किया जाना है, उस क्षेत्र के पाईप लाईन नल कनेक्शन आदि की जॉच कर दुरूस्त कर लेवे, ताकि डामरीकरण पश्चात रोड खोदने की स्थिति निर्मित न हो।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि प्राथमिकता तय कर डामरीकरण कार्य करे। बरसात के पूर्व सभी आवश्यक सड़को में डामरीकरण कार्य पूर्ण हो जावे। बसंतपुर थाना के पास निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मिक्स डिजाईन के अनुसार डामरीकरण हो, सभी उप अभियंता डामरीकरण के दौरान अपने अपने प्रभारित वार्ड में उपस्थित रहे। इसके अलावा डामर प्लांट में मेट एवं उप अभियंता डामर की मात्रा, गिट्टी मिक्सींग की जॉच करे, तत्पश्चात डामरीकरण करावे। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिये एक-एक तरफ डामरीकरण कराये। सभी तकनीकि अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान देवे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर सहित तकनीकि अमला उपस्थित था।