Home देश इस बार गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, नेपाल ने भारत...

इस बार गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, नेपाल ने भारत को बेचनी शुरू की बिजली

5

नेपाल

नेपाल ने शनिवार से भारत को बिजली का निर्यात शुरू कर दिया है। बता दें कि हिमालयी देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही नदियों में पानी बढ़ने से पनबिजली का उत्पादन बढ़ गया है। पिछले साल भी नेपाल ने जून से नवंबर तक भारत को पनबिजली का निर्यात किया था।

नेपाल बिजली प्राधिकरण के प्रवक्ता सुरेश भट्टाराई ने कहा कि हमने भारत को 600 मेगावॉट घंटे बिजली की बिक्री शुरू कर दी है, क्योंकि देश में बिजली अधिक है। कुछ समय पहले नेपाल घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 400 मेगावाट तक बिजली का आयात कर रहा था। नेपाल में सर्दियों में बिजली की घरेलू मांग बढ़ जाती है, जबकि गर्मियों में मांग घट जाती है। पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली निर्यात कर करीब 12 अरब रुपए कमाए थे।