Home खेल भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीता

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीता

5

नई दिल्ली
 भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए काठमांडू में आयोजित कावा (सेन्ट्रल एशियाई वॉलीबॉल संघ) वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान को सीधे सेटों में 3-0 (25-15, 25-22, 25-18) से हराया।

मैच में भारतीय टीम की कप्तान निर्मल तंवर, प्रेरणा, सूर्या और के.एस. जिनी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत में मुख्य कोच प्रीतम सिंह चौहान और सहायक कोच वैशाली फडतारे के प्रेरणादायक कोचिंग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रो. (डॉ.) अच्युत सामंत (संसद सदस्य और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष) और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारियों ने इस शानदार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी।

कावा के अध्यक्ष और एफआईवीबी प्रतिनिधि मोहम्मद लतीफ, नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र चंद ने टीमों को पदक और ट्राफियां प्रदान कीं।

इस टूर्नामेंट में कुल आठ देशों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा मध्य एशियाई वॉलीबॉल एसोसिएशन (सीएवीए) और एशियाई वॉलीबॉल परिसंघ (एवीसी) के तत्वावधान में किया गया था।