नई दिल्ली
शेयर मार्केट की शुरुआत आज शानदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299 अंकों की उछाल के साथ आज 62801 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18619 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 63000 के पार पहुंच गया जबकि, निफ्टी 1861 के स्तर पर। बाजार खुलने के 10 मिनट बाद ही निफ्टी 114 अंकों की उछाल के साथ 18613 पर था तो सेंसेक्स 467 अंकों की उड़ान के साथ 62968 पर। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, एसीएसी, अंबुजा सीमेंट जहां लाल निशान पर थे तो वहीं, अडानी पोर्ट, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज हरे निशान पर।
बता दें आज शेयर बाजार में बंपर उछाल की उम्मीद थी। निफ्टी के 18,888 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना है।निफ्टी का सर्वकालिक उच्च स्तर 18,888 है जबकि सेंसेक्स का 63583.07 जापानी सूचकांक 33 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। निक्केई 225 ने जुलाई 1990 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच कर्ज की सीमा बढ़ाने के सौदे के बाद एशियाई बाजारों में सोमवार को ज्यादातर कारोबार हुआ।
बता दें अमेरकी शेयर बाजार शुक्रवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए थे और आज वहां अवकाश है। शुक्रवार को डाऊ जोंस 1 फीसद ऊपर या 328 अंकों की उछाल के साथ 33093 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक ने 2.19 फीसद की उड़ान या 227 अंकों की लंबी छलांग के साथ 12975 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में 1.30 फीसद की बढ़त रही।
राष्ट्रपति बिडेन और स्पीकर मैक्कार्थी अमेरिकी डिफ़ॉल्ट को टालने और जनवरी 2025 तक ऋण सीमा को निलंबित करने के लिए एक अंतिम समझौते पर पहुंचे। इसको लेकर निवेशक अब जून में फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति बैठक और मई के लिए नौकरियों की रिपोर्ट सहित अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।