Home मध्यप्रदेश MP में डिजिटल कम्युनिकेशन तत्परता सूचकांक की मानीटरिंग करेंगे CM सहित 9...

MP में डिजिटल कम्युनिकेशन तत्परता सूचकांक की मानीटरिंग करेंगे CM सहित 9 IAS

4

भोपाल
मध्यप्रदेश में डिजिटल कम्युनिकेशन तत्परता सूचकांक फ्रेमवर्क की प्रगति की समीक्षा मानीटरिंग और राज्य द्वारा नीतिगत सुधारों की सिफारिशें करने का जिम्मेदारी अब मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित नौ आईएएस उठाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए एक अंतरविभागीय समन्वय समिति गठित की है। इसमें मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे। स्वास्थ्य, वन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा उर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक इस समिति के सदस्य सचिव होगे। भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ उपमहानिदेशक भी इसके सदस्य होंगे।  समिति की बैठक हर तीन माह में एक बार की जाएगी। यह समिति डिजिटल कम्युनिकेशन तत्परता सूचकांक की प्रगति की समीक्षा करेगी।  इसके अलावा राज्य द्वारा नीतिगत सुधारों की सिफारिश भी यह समिति करेगी।