Home देश नए संसद भवन का बहिष्कार कर रहे विपक्ष का कुनबा हुआ छोटा,...

नए संसद भवन का बहिष्कार कर रहे विपक्ष का कुनबा हुआ छोटा, जानें कितने दल हो रहे शामिल

6

 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई विपक्षी दल नदारद दिखे। हालांकि, विपक्ष का कुनबा छोटा पड़ गया। कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले दलों से अधिक संख्या इसमें शामिल होने वालों की हो चुकी है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित 25 से अधिक राजनीतिक दलों के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वहीं, देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहिक 19 विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर रही है।

क्यों कुछ पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं?
विरोध कर रही पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन पर आपत्ति जताई है। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इसके उद्घाटन की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति इस पूरे कार्यक्रम की हिस्सा नहीं हैं। विपक्षी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर राष्ट्रपति की का 'अपमान' करने का आरोप लगाते हुए इस समारोह का बहिष्कार किया है। बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

कौन-कौन से दल हो रहे शामिल?
इस समारोह में भाग लेने वाली 25 पार्टियों में से कई भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नहीं हैं। विपक्षी दलों में शामिल बीजू जनता दल (BJD), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), बहुजन समाज पार्टी (BSP), शिरोमणि अकाली दल (SAD), जनता दल (सेक्युलर), तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और वाईएसआरसीपी इस कार्यक्रम में शामिल हो रही है।

कांग्रेस और AIMIM के अलावा कौन नहीं आ रहा?
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), आम आदमी पार्टी (AAP), शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी (SP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), राष्ट्रीय लोक दल (RLD), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ( IUML), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) जैसी पार्टियां इस समारोह में शामिल नहीं हो रही है।

भाग लेने वाले दलों के सांसदों की संख्या कितनी?
539 लोकसभा सदस्यों में से 382 सदस्य इस कार्यक्रम के गवाह बनेंगे। इनमें से अकेले भाजपा के 301 सांसद हैं। वहीं 238 सीटों वाली राज्यसभा से 131 सांसद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनमें से 93 अकेले भाजपा के हैं। 131 सदस्यों में 5 नामांकित सदस्य भी शामिल हैं। रंजन गोगोई (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश), पीटी उषा (सेवानिवृत्त एथलेटिक्स दिग्गज), इलैयाराजा (प्रसिद्ध संगीतकार), धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े (प्रसिद्ध परोपकारी) और वी विजयेंद्र प्रसाद (प्रसिद्ध निदेशक- पटकथा लेखक) भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।