अलीगढ़
अलीगढ़ निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद ऑडियो वायरल हुईं। वहीं अब नतीजे आने व शपथ ग्रहण होने के बाद भी एक और ऑडियो बम फट गया है। जिसमें एक नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में टिकट के नाम पर 40 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया जा रहा है। पांच मिनट 27 सेकेंड की ऑडियो में प्रत्याशी ने सरकारी महकमे को भी घेरा है। शनिवार को सोशल मीडिया व वाटस्एप ग्रुपों पर एक ऑडियो वायरल होनी शुरू हो गई।
ऑडियो भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि के बीच की बताई जा रही है। प्रत्याशी जिसमें कह रहे हैं कि 40 लाख रुपये टिकट के नाम पर ले गए। जनप्रतिनिधि द्वारा जवाब दिया जाता है कि पैसे मांगो तो प्रत्याशी उग्र होकर कुछ अपशब्द को इस्तेमाल करने लगते हैं। प्रत्याशी द्वारा एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी को वोट दिलवाने की बात कहते हुए सरकारी महकमे पर भी पैसों का लेनदेन करने का आरोप लगाया है। प्रत्याशी अपने परिवारजन की कसम खाने की बात भी बात कहते हैं। वायरल ऑडियो भाजपा में चर्चा का विषय बन गई है। वायरल ऑडियो में जिन दो शख्सों जिक्र आ रहा है। उनको प्रत्याशी के द्वारा करुआ और सुशील के नाम से संबोधित किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि आखिर यह दोनों कौन हैं और इन पर क्या दायित्व हैं।