Home मध्यप्रदेश आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

4

लोकेशन बम्होरी खास
बम्होरी खास में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई जहां लगभग 7500 व्यक्तियों का 4 केंद्र बनात्रए गए जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एवं एएनएम श्रीमती अरुणा पटेरिया अपने-अपने बूथों पर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है सेक्टर प्रभारी पल्स पोलियो एमपीडब्ल्यू जगदीश अहिरवार ने बताया कि बम्होरी खास का चारों बूथो एवं रतनगुआँ केबूथौ का आज का लक्ष्य ट्रूकॉलर 495 है उन्होंने बताया कि 29 तारीख को घर भ्रमण के दौरान 920 घरों में 457 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी एवं 30 तारीख को 659 घरों में 300 बच्चों को दवाई का लक्ष्य दिया गया है 28 तारीख रविवार को पल्स पोलियो दिवस के रूप में यह अभियान चलाया जा रहा है इसमें मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ता सुषमा खरे श्रीमती रानी नायक अंजना दांगी पुष्पा विश्वकर्मा आरती नायक संध्या कुशवाहा रेखा दांगी कल घर घर जाकर पिलाई जाएगी दवाई.

.