Home देश संसद की नई बिल्डिंग में वीर सावरकर को दी गई श्रद्धांजलि, सभी...

संसद की नई बिल्डिंग में वीर सावरकर को दी गई श्रद्धांजलि, सभी BJP सांसद मौजूद

5

 नई दिल्ली
आज एक तरफ जहां संसद की नई बिल्डिंग का आज उद्घाटन हो रहा है तो दूसरी तरफ विनायक दामोदर सावरकर की आज जयंती है। वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 में महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुआ था। आज वीर सावरकर की जयंती को भी मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आज सुबह 10.30 बजे नई संसद के सेंट्रल हॉल में आयोचित किया जाएगा, वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सभी भाजपा सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर, जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने संसद भवन में वीर सावरकर को पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के कई नेता, केंद्रीय मंत्रियों ने भी पुष्प अर्पित करके सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 सुबह 11 बजे वीर सावरकर को तमाम भाजपा सांसद श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद वह संसद के बालयोगी भवन में मौजूद रहेंगे और मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया 'सेंगोल'इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया 'सेंगोल' मन की बात कार्यक्रम के बाद संसद भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए सभी सांसदों को 11.45 बजे अपनी सीट पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद पीएम मोदी 12 बजे संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। गौर करने वाली बात है कि सुबह 7 बजे से ही संसद भवन के उद्घाटन के लिए पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो गया था।