Home धर्म 29 मई को महादेव को खुश करने का है विशेष दिन, जानें...

29 मई को महादेव को खुश करने का है विशेष दिन, जानें महत्व और उपाय

5

शिव जी के आशीर्वाद से ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी. इस साल महेश नवमी 29 मई 2023 को है. इस दिन कुछ उपाय करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.

महेश नवमी के दिन पूर्व दिशा में मुख करके शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाएं. ॐ महेश्वराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. हर मंत्र के समाप्त होने पर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. मान्यता है इससे शिवजी बेहद प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी होती है.

अगर किसी गंभीर रोग से परेशान हैं तो महेश नवमी के दिन घर के मंदिर में रुद्र यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे बीमारिया घर के आसपास भी नहीं भटकती.

महेश नवमी पर शंकर भगवान को एक धतूरा जरुर अर्पित करें और ये मंत्र जपे – इं क्षं मं औं अं. कहते हैं इस उपाय से जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है उनकों शनि देव के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है.

हरसिंगार के पुष्प शिव को अति प्रिय है, मान्यता है महेश नवमी पर महादेव का हरसिंगार के फूलों से श्रृंगार करने पर धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.

मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं हो रही, नौकरी में कई बाधाएं आ रही है तो महेश नवमी के दिन जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन व सुहाग सामग्री, घी, नमक, तेल, शकर और स्वर्ण, इन 10 चीजों का दान करें. कहते हैं इससे सौभाग्य, धन और ऐश्वर्य प्राप्त होता है.