नई दिल्ली
शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में सीजन का तीसरा शतक ठोक गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं टीम के साथी मोहम्मद शमी ने इस मैच में दो बड़े और महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर पर्पल कैप की रेस में अपने नंबर-1 के पायदान को मजबूत किया है। इसके अलावा जीटी वर्सेस एमआई मुकाबले में राशिद खान, मोहिद शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है। आइए जानते हैं आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या-क्या बदलाव हुए।
सबसे पहले एक नजर ऑरेंज कैप की रेस पर डालते हैं। क्वालिफायर-2 में 129 रनों की तूफानी पारी खेल शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी को पछाड़ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल के नाम अब 15 मैचों में 851 रन हो गए हैं, वहीं डुप्लेसी 730 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गिल और डुप्लेसी के अलावा टॉप-5 में विराट कोहली, डेवोन कॉन्वे और यशस्वी जायसवाल हैं। जीटी के खिलाफ 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव 605 रनों के साथ 6ठें पायदान पर रहे। वहीं ईशान किशन ने भी अपना सफर 454 रनों के साथ टॉप-10 में रहते हुए खत्म किया।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
शुभमन गिल- 851
फाफ डुप्लेसी- 730
विराट कोहली- 639
डेवोन कॉन्वे- 625
यशस्वी जायसवाल- 625
वहीं एक नजर पर्पल कैप की रेस पर डालें तो यहां टॉप-3 में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का राज चल रहा है। मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ टॉप पर हैं, वहीं राशिद खान और मोहित शर्मा के नाम क्रमश: 27 और 24 विकेट दर्ज हैं। गुजरात के इन तीनों गेंदबाजों ने अभी तक मिलकर कुल 79 विकेट चटकाए हैं। मोहिद शर्मा ने एमआई के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। वहीं इनके अलावा टॉप-5 में पीयूष चावला और युजवेंद्र चहल हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज-
मोहम्मद शमी- 28 विकेट
राशिद खान- 27 विकेट
मोहित शर्मा- 24 विकेट
पीयूष चावला- 22 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट