टीकमगढ़
आज जिला मुख्यालय में राहुल खटीक संविदा लाइन परिचालक मुख्यालय रानीगंज विद्युत वितरण केंद्र तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का निलंबित किए जाने संबंध में आज जिला कलेक्टर साहब और श्रीमान एसआई साहब टीकमगढ़ को ज्ञापन दिया गया उसमें लाइट के नाम पर अवैध वसूली करता ट्रांसफॉर्मर लगवाने हेतु 10000-20000 की रिश्वत लेता है कनेक्शन धारियों से मीटर रीडिंग कम करने के बहाने यह बिल ज्यादा अधिक करवाने के नाम पर या फर्जी तरीके से विद्युत पानी वाली मोटर चलाने हेतु किसानों से अवैध वसूली करता है और 1 कुंटल अनाज की उगाई करता है ग्राम दलूपुरा में दिन रात शराब मुर्गा का सेवन करता है
यहां तक कि सरपंच का चुनाव या विधानसभा का चुनाव हो अपने सांठगांठ वाले प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु पेसर डालता है वोट ना अगर कोई किसान कहता है कि मैं वोट डालने हेतु स्वतंत्र हैं तो तुम्हारे कहने से वोट नहीं देंगे तो उसे लाइट के फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है जो किसान अनाज नहीं देता है उसकी आज शादी विवाह अन्य कोई फंक्शन होता है तो रात में लाइट फाल्ट का बहाना बनाकर लाइट काट देता है और ट्रांसफर की इंसुलेटर या चीनी बगैर खींच कर ले जाता है किसान अगर ऊपर के अधिकारियों को फोन करत है तो अधिकारी संबंधित तो सरकार के बहाने बनाकर समझा देता है
शराब के नशे में चूर दलूपुरा में लोगों को जुआ खिलबाता है मिलता है कभी-कभी तो माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को भी गाली देता है कि मुख्यमंत्री के पास चले जाओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है लाइनमैन जानबूझकर वर्तमान सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है जनहित में गुंडा जुआवाज शराबी संविदा लाइन परिचालक राहुल खटीक पर निलंबन कार्रवाई एवं जिले से बाहर करने का कष्ट करें
जिससे वहां के जन साहस को अंतर्राष्ट्रीय मानव सुरक्षा संगठन प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अशोक सिंह एवं जिला अध्यक्ष रामरतन दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा राम कुमार गुप्ता महेंद्र दुबे राम सिंह यादव जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सेन ब्लॉक अध्यक्ष स्माल खान बमोरी कला पदाधिकारी ज्ञापन देने में उपस्थित रहे
इनका कहना है श्रीमान एस ई साहब टीकमगढ़ आश्वासन दिया है कि मैं 7 दिन के अंतराल में तत्काल जांच करवाता हूं इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए