भोपाल
राज्य स्तर पर उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी (SHLSC) का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। इसका गठन राज्य शासन ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सांख्यिकी सृदृढ़ीकरण के लिए सब स्कीम (SSS) के तहत किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव योजना,आर्थिक सांख्यिकी,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी/प्रबंध संचालक,एम.पी.एस.ई.डी.सी. सदस्य होंगें। आयुक्त,आर्थिक एवं सांख्यिकी सदस्य सचिव होंगे।
स्कीम के कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय समिति सर्वोच्च होगी। समिति स्कीम में की जानी वाली गतिविधियों को अंतिम मंजूरी देगी। इसके बाद केन्द्र स्तर की हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी को अनुमोदन एवं एम.ओ.यू. के लिए भेजेगी। यह समिति राज्य स्तर पर प्रक्रियाओं के अनुमोदन एवं लागू की गई गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए निर्णय लेकर समस्याओं का निराकरण करेगी।
समिति इस सब स्कीम में भागीदारी करने वाले विभागों/संस्थाओं, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय में समन्वय एवं तेज गति से कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगी।