Home मध्यप्रदेश नौगांव मे मजदूरो को जन साहस संस्था की ओर से प्रवासी...

नौगांव मे मजदूरो को जन साहस संस्था की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए प्री डिपाचर ट्रेनिंग दी गई

4

छतरपुर

आज जिला छतरपुर के ब्लॉक नौगांव  ग्राम टटम गांव मे मजदूरो को जन साहस संस्था की ओर से  प्रवासी मजदूरों के लिए प्री डिपाचर ट्रेनिंग दी गई जिसमें जन साथी एमआरसी प्रोग्राम के पूजा अहिरवार रहे उन्होंने प्रवासी मजदूरों को ट्रेनिंग के फायदे जन साहस संस्था के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। करीब 4 घंटे चले प्रशिक्षण सत्र के दौरान गांव के महिला एवं पुरुषों को रोजगार की तलाश में घर से निकलने समय सुरक्षित प्रवास के बारे में उपयोगी टिप्स दिए।

  जनसाथी ने मजदूरों को पलायन के बाद प्रवासी मजदूरों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा शासकीय योजनाओ और उनके अधिकारों के बारे मे बताया व मजदूर हेल्पलाइन नंबर-18002000211,180012011211,महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 , न्यूनतम मजदूरी,मानव तस्करी, बन्धुआ मजदूर, बाल मजदूररी,योन उत्पीड़न, कार्य स्थल पर दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।