Home मध्यप्रदेश कल्पना हायर सेकेंडरी के छात्र छात्रों ने मारी बाजी

कल्पना हायर सेकेंडरी के छात्र छात्रों ने मारी बाजी

7

विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

 टीकमगढ़
 माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बीते गुरुवार को 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल्पना हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अधिकतम अंक प्राप्त कर बाजी मारी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

बताया गया है कि अंशुल दुबे पिता दिवाकर दुबे ने कक्षा 12वीं में 95.6% अंक प्राप्त करते हुए जहां विद्यालय प्रबंधन का मान बढ़ाया है, वही कक्षा 10वीं की नियमित छात्रा शिवि दुबे पिता दबाकर दुबे ने 97.2%, पियूष पिता नरेंद्र सिंह ने 94.6%, आयुष गुप्ता पिता राकेश गुप्ता ने 94.6%, दीपक पिता शिवशंकर यादव ने 91.8%, आरव पिता अजय खरे ने 91.8%, कुमारी आस्था शर्मा पिता संजय शर्मा ने 91.6% अंक प्राप्त करते हुए समूचे नगर का मान बढ़ाया है। नगर परिषद की अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा ने परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

आस्था ने विद्यालय में पाया छठवां स्थान

कल्पना हायर सेकेंडरी विद्यालय इंग्लिश मीडियम कक्षा 10वीं की नियमित छात्रा कुमारी आस्था पिता संजय शर्मा ने परीक्षा परिणाम में 91.6% अंक हासिल करते हुए नगर का गौरव बढ़ाया है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिवारजनों को दिया है। जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक, पत्रकार सौरभ खरे, पुष्पेंद्र सिंह, समीर खान, गौरव वर्मा ने आस्था को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।