Home मध्यप्रदेश उज्जैन जल यंत्रालय के निरीक्षण में मिली खामियां, तीन इंजीनियर्स को नोटिस...

उज्जैन जल यंत्रालय के निरीक्षण में मिली खामियां, तीन इंजीनियर्स को नोटिस जारी

4

उज्जैन

गऊघाट के जलयंत्रालय के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था में खामी और उचित रख-रखाव की गड़बड़ी सामने आने के बाद तीन इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक इंजीनियर को अफसरों से अभद्रता करने पर नोटिस जारी हुआ है।

 

नगर निगम आयुक्त रौशन सिंह ने प्रभारी सहायक यंत्री राजीव गायकवाड़, इंचार्ज गऊघाट यंत्री मनोज खरात, प्रयोगशाला इंचार्ज गऊघाट हीरा सिंह मोरी, प्रभारी उपयंत्री कमलेश कजोरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि जब गत दिनों प्रभारी जलकार्य समिति, अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त ने संयुक्त रूप से गऊघाठ जलयंत्रालय का निरीक्षण किया था। तो यह खामियां पाई गई थी कि लाकूलेट की सफाई दो साल से नहीं हुई।

फिल्डर बेड की वाशिंग भी नहीं की जा रही है। इस वजह से शहर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किए जाने से अव्यवस्था बनी हुई हैं और निगम की छबि धूमिल हो रही है। इसलिए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही अभद्रता के लिए नगर निगम आयुक्त ने प्रभारी उपयंत्री कमलेश कजोरिया को निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता किए जाने पर कारण नोटिस किया है।