Home देश नया संसद भवन नहीं कहलाएगा Parliament House? मिल सकता है दूसरा नाम

नया संसद भवन नहीं कहलाएगा Parliament House? मिल सकता है दूसरा नाम

8

नई दिल्ली
दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये भवन कई मायने में खास है। इसमें महात्मा गांधी, चाणक्य समेत कई महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। उद्घाटन से पहले ये भी कयास लगाए जा रहे कि मोदी सरकार संसद भवन को नया नाम दे सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार ने पिछले दिनों 'राजपथ' का नाम बदलकर 'कर्त्तव्यपथ' कर दिया था। उसी तरह नए संसद भवन का भी नया नाम रखा जा सकता है। हालांकि अभी तक उस नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

 वहीं नए संसद में तीन प्रवेश द्वार होंगे, उनका भी नामकरण हो गया है। उन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। अभी मौजूदा संसद में जो प्रवेश द्वार थे, उनको संख्यात्मक नाम, जैसे- गेट नंबर 1, 2 आदि से जाना जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में उद्घाटन कार्यक्रम की मॉक ड्रिल भी की गई। बीजेपी इस निर्माण को एतिहासिक बता रही है।

विपक्ष ने किया विरोध नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसको लेकर विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति को इस भवन का उद्घाटन करना चाहिए। अगर वो नहीं करतीं, तो लोकसभा या राज्यसभा अध्यक्ष को ये करना चाहिए। इसको लेकर 19 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने उद्घाटन समारोह के बॉयकॉट की घोषणा की है।