Home छत्तीसगढ़ कांग्रेसियों ने दरभा ब्लॉक के झीरम में शहीदों को नमन कर दी...

कांग्रेसियों ने दरभा ब्लॉक के झीरम में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

5

जगदलपुर

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार सुबह अपने सहयोगियों के संग यहां से करीब 50 किमी दूर दरभा ब्लॉक के झीरम में जहां 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं, कार्यकतार्ओं, सुरक्षा कर्मियों व अन्य नागरिक जनों की शहादत हो गई थी, वहां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात झीरम शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित कर शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

उल्लेखनिय है कि लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को सुकमा के कांग्रेस सम्मेलन से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों ने झीरम घाटी में हमला कर दिया था, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा दंतेवाड़ा विधायक महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, दिनेश पटेल व अन्य सम्मिलित थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली के वेदान्ता अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

इस दौरान चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सत्तार अली, अनवर खान, जीशान कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार झा, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, रुक्मणी कर्मा, तुलाराम कश्यप, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, कौशल नागवंशी, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, जयदेव नाग, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, मान सिंह ठाकुर, बेलसर बेसरा, अभय सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों समेत जगदलपुर व दरभा ब्लॉक के अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।