स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर होगा निर्माणाधीन ऑडिटोरियम
इंदौर में हुई जिला योजना समिति की बैठक
भोपाल
गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान-2.0 से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने जिला योजना समिति की बैठक में अभियान की समीक्षा की। बुधवार को हुई बैठक में सर्व-सम्मति से स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के नाम पर राजेन्द्र नगर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का नामकरण करने का निर्णय लिया गया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के द्वितीय चरण में भी इंदौर में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिये गहनता पूर्वक पात्रता परीक्षण करने के निर्देश दिये। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। सभी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जाये। बैठक में बताया गया कि अभियान में अब तक एक लाख 54 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 91 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया है।
नवीन शासकीय महाविद्यालय नंदा नगर का नाम माँ कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय और फूटी कोठी चौराहे पर निर्मित होने वाले फ्लाई ओवर-ब्रिज का नाम संत सेवालाल के नाम पर किये जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।
क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर और गोलू शुक्ला, मधु वर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।