Home छत्तीसगढ़ शासकीय हाईस्कूल चोरी करने वाले 3 आरोपी व 3 क्रेता गिरफ्तार

शासकीय हाईस्कूल चोरी करने वाले 3 आरोपी व 3 क्रेता गिरफ्तार

3

रायपुर

4 अप्रेल 2021 को निमोरा स्थित शासकीय हाईस्कुल में चोरी करने वाले 3 आरोपी व उसे खरीदने वाले 3 क्रेता को राखी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी गए सामानों को भी जप्त कर लिया।

राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी पिपलापुर शासकीय हाईस्कूल निमोरा विकास खंड अभनपुर जिला रायपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। 4 अप्रैल 21 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर स्कूल के पीछे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर प्राचार्य कक्ष एवं कक्षा कक्ष में प्रवेश कर आलमारियों में रखे सामान व कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, पंखे एवं अन्य सामग्रियों को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 56 / 21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस सहित स्कूल के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी। साथ ही मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को निमोरा राखी निवासी नागेश्वर चक्रधारी की पतासाजी कर पकड़ा गया।

घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने भाई सूरज चक्रधारी तथा साथी टेकराम धीवर के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना तथा चोरी की कुछ सामानों को अपने पास रखना तथा कुछ सामानों को संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी सूरज चक्रधारी एवं टेकराम धीवर सहित चोरी का सामान क्रय करने वाले आरोपी संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड़ की पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से दो नग लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, एक नग प्रिंटर, दो नग एम्पलीफायर, एक नग बॉक्स, एक नग सीलिंग फैन, एक लैपटॉप का चार्जर, एक कम्प्यूटर बैटरी, माइक यूनिट तथा एक नग गैस सिलेण्डर जुमला कीमती लगभग 1 लाख रुपए जप्त किया।