Home राज्यों से दिल्ली आम आदमी पार्टी ने डीटीसी की बसों पर स्टीकर्स लगा लोगों से...

आम आदमी पार्टी ने डीटीसी की बसों पर स्टीकर्स लगा लोगों से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए इस बार झाडू़ पर ही वोट डालने की अपील की

76

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद लागू हुई आचार संहिता के बीच राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए डीटीसी बसों को स्टीकर्स से पाटना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों पर स्टीकर्स लगा लोगों से चुनाव में झाड़ू पर वोट डालने की अपील की है। पूर्ण राज्य के मुद्दे को भी स्टीकरों में प्रमुखता दी गई। खास बात यह कि स्टीकर्स में कहीं भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो और पार्टी के चुनाव चिह्न को प्रदर्शित किया है। दिल्ली के शादीपुर बस डिपो समेत अन्य डिपो की डीटीसी बसों के दाएं, बाएं और पिछले हिस्से पर स्टीकर्स लगा दिए गए हैं। स्टीकर्स में लिखा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए इस बार झाडू़ पर ही वोट डालें।
स्टीकर पर ये नारे लिखे- दिल्ली पूर्ण राज्य होगा, तभी हर दिल्ली वाले का होगा अपना घर। दिल्ली पूर्ण राज्य होगा, तभी महिलाएं होंगी सुरक्षित। दिल्ली पूर्ण राज्य होगा, तभी बच्चे को मिलेगा कॉलेज में एडमिशन।