Home मध्यप्रदेश ग्राम बंदरिया हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन

ग्राम बंदरिया हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन

6

मंडला
मंडला जिले के विकासखंड निवास मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के पोषक ग्राम बंदरिया के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में ग्राम वासियों द्वारा 23/5/2023 से 24/5/2023 तक अखंड कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है जहां अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा  जिलाध्यक्ष/ पूर्व जिला पंचायत सदस्य/ समाज सेवी व जन जन तक मिलनसार डॉ. विजय सरवटे शामिल हुए एवं बजरंग बब्बा को पूजा अर्चना कर लगे अखंड कीर्तन भजन में गाते, बजाते, झूमते, लहराते नज़र आए.

बता दें वह कीर्तन भजन में दर्शन लाभ उठाने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित होकर कन्या भोज एवं विशाल भंडारा कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं ग्राम वासियों ने कहा मंदिर पूर्व में छोटा आकार के रूप में रहा और दिन प्रति पढ़ती जा रही है यहां बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु जन आकर मंदिर में पान प्रसाद फूल चढ़ाते हुए मन्नत मांगते हैं उनकी मदद अवश्य बजरंग बब्बा के दर्शन से सफलता मिलती है।