गाजीपुर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें दबंग किस्म का एक व्यक्ति भगवा रंग की टी शर्ट, भगवा जैकेट (Saffron jacket) और जींस पहनकर, माथे पर भगवा टीका लगाए और हाथ में पिस्टल (Pistol) लेकर किसी को हड़काते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है। वह दूसरे व्यक्ति को कह रहा है कि जब तुमको बुलाया गया था तो गाड़ी पर बैठ कर क्यों नहीं आए। लगभग 1 मिनट 1 सेकेंड के इस वायरल वीडियो (Viral Video) का संज्ञान गाजीपुर (Ghazipur) की पुलिस (Police) ने ले लिया है।
थाने में दर्ज हुई दबंग हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस अभियुक्त के खिलाफ कासिमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एसपी ने कहा है कि इस वीडियो की और पड़ताल की जा रही है। यह हत्या के एक केस में जेल में बन्द था और 5 महीने पहले ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया है। इसके जमानत कैंसिलेशन की भी कार्रवाई भी प्रचलित है।
सूत्रों की मानें तो ये वायरल वीडियो दबंग सोनू सिंह का है, जो जहूराबाद विधानसभा के थाना कासिमाबाद के डाही गांव का है और कासिमाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। डाही गांव में दो पक्षों के किसी विवाद में एक पंचायत बैठी थी। जिसमें हत्या आरोपी दबंग सोनू सिंह भी एक पक्ष की तरफ से आया हुआ था और जब वो स्थानीय एक पक्ष के किसी व्यक्ति को हड़का रहा था।