विधायक जायसवाल, महापौर, टोपनानी की मौजूदगी में सरपंच इमलिया ने किया भूमि पूजन
कलेक्टर प्रसाद सहित प्रशासनिक अफसर रहे मौजूद
मुख्यमंत्री चौहान कर चुके हैं पेयजल कार्य योजना की सराहना
कटनी से संवाददाता अनिल कमल तिवारी
कटनी
कटनी शहर को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने जिला प्रशासन का प्रयास फलीभूत होने जा रहा है। विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, के.डी.ए. अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी की मौजूदगी में सरपंच इमलिया शकुन बाई आदिवासी ने दो करोड़ एक लाख रूपये की लागत से मोटर पंप स्थापित करने और पाइप लाइन बिछाने के कार्य का इमलिया में विधिवत भूमिपूजन किया।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, इमलिया सरपंच शकुन बाई आदिवासी सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।
विदित हो कि इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने न्यूनतम निविदादाता ठेकेदार अंजन सेठी दुबे कालोनी कटनी को दो करोड़ एक लाख रूपये में कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
सुगम पेयजल आपूर्ति हेतु ठेकेदार द्वारा इमलिया खदान में 50 हॉर्स पावर के दो मोटर पंप स्थापित किये जायेंगे और विद्युतीकरण का भी कार्य संपादित किया जायेगा। इसके अलावा इमलिया खदान से ए सी सी मोड़ माधव नगर तक 4 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य होगा।
सी.एम. ने कलेक्टर को दी थी शाबाशी
कटनी शहर को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निजात दिलाने कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तैयार कराई गई इस कार्य योजना की सराहना स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कलेक्टर को शाबाशी भी दी थी। कलेक्टर द्वारा शासन स्तर पर निरंतर प्रयासों की वजह से इस कार्य में तेजी आई