रायपुर
सभी बैंकों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट जमा होने शुरू हो गए हैं। आरबीआइ के अनुसार उपभोक्ता एक दिन में कई बार दो हजार रुपये के नोट जमा कर सकता है, लेकिन एक बार में केवल 20 हजार रुपये के नोट ही जमा होंगे। पहले दिन काफी कम संख्या में उपभोक्ता बैंकों में दो हजार के नोट जमा करने पहुंचे।
23 मई से बैंकों में दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू
मालूम हो कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है और मंगलवार 23 मई से बैंकों में दो हजार रुपये के नोटों को बदलने व जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शहर के स्टेट बैंक, पीनबी, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक सहित सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों में पहले दिन दो हजार रुपये के लगभग 1300 नोट यानि 26 लाख रुपये जमा हुए।
तीन नोट लेकर जमा करने पहुंचे
डुंडा निवासी हेमलाल दो हजार रुपये के तीन नोट जमा करने जयस्तंभ चौक स्थित स्टेट बैंक पहुंचे। उन्होंने कहा उन्हें नोट करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। किसी प्रकार का कोई परिचय पत्र नहीं मांगा जा रहा है। इसी प्रकार फाफाडीह निवासी दयाराम सोनी ने कहा भी बैंक में आसानी से नोट लिए जा रहे है,कोई परिचय पत्र की आवश्यकता नहीं है।
नहीं रही मारा मारी
बैंकों में नोट जमा करने के लिए कहीं भी मारा मारी नहीं दिखी। बहुत ही कम संख्या में लोग बैंक पहुंचे। जो लोग बैंक पहुंचे भी उनके नोट बड़ी आसानी के साथ जमा हुए या बदलवा लिए गए।
इनका रखें ध्यान
बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आपके पास दो हजार रुपये के नोट है और आप उसे बदलवाने जा रहे है,तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। बैंक जाने से पहले आप कुछ चीजों को जान ले। उपभोक्ता बैंक जाकर दो हजार रुपये को नोट जमा कर सकती है या बदलवा सकती है। अगर आप दो हजार के नोट अपने बैंक खाते में जमा करते है तो इसके लिए कोई सीमा नहीं है,आप जितना चाहें उतनी राशि जमा कर सकते है। बैंकिंग डिपाजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक जमा करने पर आपको पैन-आधार दिखाना पड़ेगा।
सराफा में बढ़ी खरीदारी,ऊंची कीमतों पर भी बिक्री
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार जब से दो हजार रुपये को नोट चलन से बाहर होने का समाचार आया है। उसके बाद से ही सराफा में खरीदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है और ऊंची कीमतों में सोने-चांदी बिक रहे है। बीते चार दिनों में ही लगभग 75 करोड़ का कारोबार हो चुका है।
बताया जा रहा है कि आम खरीदार तो सराफा पहुंच रहे है,लेकिन बड़े खरीदारों के लिए घर पहुंच सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। इसी प्रकार पेट्रोल पंपों में भी खपत बढ़ गई है,पंप संचालकों का भी कहना है कि उपभोक्ताओं को अगर नोट बदलवाना है तो वे बैंक जाए,लेकिन पेट्रोल भरवाना है तो यहां आएं और ज्यादा से ज्यादा कीमत का पेट्रोल भरवाएं।