Home राजनीति इस बार ठगनाथ जनता कहेगी चलो- चलो: कमल पटेल

इस बार ठगनाथ जनता कहेगी चलो- चलो: कमल पटेल

3

कमलनाथ की चलो चलो की थ्योरी पर कृषि मंत्री कमल पटेल का पलटवार
 
भोपाल

अनूपपुर में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कमलनाथ के चलो चलो के  दंभ भरे बयान पर भाजपा के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर दो और जिस चलो- चलो के दंभ की वजह से आप एक बार मुंह की खा चुके जनता ने आप को समझ लिया है। अभी आपका जो दंभ है कि चलो – चलो मैं आपके दिव्य चक्षु खोलना चाहता हूं। प्रदेश की जनता कह रही है कि अब हमें ठगने की जरूरत नहीं है। हम एक बार ठगा  चुके है।

ठगनाथ  धोखा देकर एक बार जीत सकते हो, बार-बार नहीं क्योंकि कांग्रेस के ठगनाथ जाएंगे तो इस बार प्रदेश के हर गांव में जनता कह रही है कि चलो- चलो, किसानों के पास जाओगे तो किसानों का कर्जा माफ किया नहीं इसलिए किसान भी कह रहा है चलो – चलो ,बच्चों के पास जाओगे तो वे भी कह रहे है चलो – चलो युवाओं के पास जाओगे तो  चलो – चलो,  वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिलाओं  और दिव्यांग वर्गो को  ₹1000 देने का वचन दिया था लेकिन वे ठगे गए। यह भी सब   कह रहे हैं।ठगनाथ चलो- चलो। हर वर्ग कह रहा है, ठगनाथ अब तुम्हारी सरकार नहीं आती है।

पटेल ने कहा कि रही बात उन लोगों की जिन्हें आप ट्रांसफर पोस्टिंग की संज्ञा दे रहे हैं । वे आपके पास आपके द्वारा जनता को दिए गए  वचनो को पूरा करवाने के लिए आते थे लेकिन आप उन्हें (चलो- चलो) कहते थे ।तो वे भी चले गए । आप भ्रष्टाचार ट्रांसफर पोस्टिंग की बात कर रहे हैं तो आपके भांजे आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जांच चल रही है। भांजे की पीठ पर (ठगनाथ) किस का हाथ है? दूसरी ओर वल्लभ भवन आप के कार्यकाल में ट्रांसफर पोस्टिंग की दलाली और माफियाओं की शरण स्थली बना हुआ था। आपके मुंह से अब यह सब बातें बेमानी सी लगती है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब तो प्रदेश की जनता झूठनाथ और ठगनाथ के नाम से आपको जानने लगी है।झूठे वचन दिए उन्हें पूरे नहीं किए तो जनता के बीच झूठनाथ कहलाए वही किसानों, युवाओं, बुजुर्गों ,महिलाओं ने आप की सरकार में अपने आप को ठगा महसूस किया इसलिए यह सभी वर्ग आप को ठगनाथ कहता है।