Home मध्यप्रदेश सी एम जनसेवा शिविर 2.0 में पैसा मोबीलाईजर ने दिखायी कर्मठ्ता

सी एम जनसेवा शिविर 2.0 में पैसा मोबीलाईजर ने दिखायी कर्मठ्ता

3

मंडला
 मंडला जिले के विकासखंड जनपद पंचायत नारायणगंज में सीएम जनसेवा 2.0 विकलांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इस शिविर को जनमानस को लाभांवित करने का कार्य पैसा मोबिलाईजरों ने किया। पैसा मोबीलाईजरों के द्वारा नारायणगंज जनपद क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जितने भी विकलांग दिव्यांग है, उनको इस शिविर में लाकर उनका विकलांग दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य किया।

 इसमें पेसा जिला संयोजक दुर्गेश उइके ने कहा की विकलांग दिव्यांगों को सक्षम बनाने के लिये सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह के योजनाओं का इस प्रमाण पत्र के माध्यम से लाभ मिल सके इसके लिये पैसा मोबिलाईजर कर्मचारियों के द्वारा इस शिविर में बढ़चढ़ कर जनमानस का सहयोग कर रहे है ताकी कोई विकलांग प्रमाण पत्र के एवज में  भविष्य में योजनाओं से वांछित न रह जाये।

 इस शिविर को सुचारू रूप से क्रियान्वयन पैसा मोबिलाईजरों  ने किया ब्लाक नारायणगंज के मोबिलाईजर अध्यक्ष मदन मरावी व मोबिलाईजर दशरथ वरकड़े , आरती झरिया, सीमा तेकाम , देव मसराम आदि समस्त पैसा मोबिलाईजर सीएम जनसेवा विकलांग शिविर में उपस्तिथ रहे।