कर्नाटक
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार का गठन हो चुका है और सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही डीके शिवकुमार सहित 9 मंत्री भी कैबिनेट में शामिल हुए हैं। इस बीच कर्नाटक की इस कैबिनेट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कर्नाटक इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक सरकार में शामिल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित 9 मंत्रियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं, रिपोर्ट बताती है कि ये सभी मंत्री करोड़पति भी हैं।
रिपोर्ट में क्यों नहीं है केजे जॉर्ज के बारे में डिटेल? एडीआर की ये रिपोर्ट इन सभी मंत्रियों की तरफ से चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र के आधार पर बनी है। इस रिपोर्ट में कर्नाटक के नए मंत्री केजे जॉर्ज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि रिपोर्ट बनाते वक्त चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनका पूरा शपथ पत्र उपलब्ध नहीं था। चार मंत्रियों पर केस बेहद संगीन रिपोर्ट के मुताबिक, 'कर्नाटक की कैबिनेट में शामिल 9 मंत्रियों ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, इनमें से चार मंत्रियों ने अपने ऊपर संगीन मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इसके अलावा शपथ पत्र में इन 9 मंत्रियों की संपत्ति को लेकर दी गई डिटेल से पता चलता है कि ये सभी करोड़पति हैं।'