Home राज्यों से उत्तर प्रदेश लद्दाख ट्रिप पर निकला था कपल, लखनऊ के पास सड़क हादसे में...

लद्दाख ट्रिप पर निकला था कपल, लखनऊ के पास सड़क हादसे में मौत

6

लखनऊ

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News In Hindi) से तकरीबन 30 किमी दूर बाराबंकी में तड़के सड़क दुर्घटना (UP Road Accident News) में एक अधेड़ दंपती की मौत हो गई। सुब्रत सान्याल (53) और उनकी पत्नी परमिता (45) बाइक से लद्दाख की यात्रा पर निकले थे। उनकी गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई। पिछले कुछ सालों में दंपती ने बाइक से ही कई जगहों की यात्रा की थी लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई।

जानकारी के मुताबिक, सुब्रत और परमिता के दो बेटे हैं, जिनमें से एक संगीतकार है जो कटक संस्थान में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करते हैं। उनका दूसरा बेटा सृजन नरेंद्रपुर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में नौवीं का छात्र है। सुब्रत एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म के मालिक थे और परमिता एक इंटीरियर डिजाइनर थीं।

 

बाराबंकी के स्टेशन हाउस ऑफिसर दीपक पांडे ने बताया कि सुब्रत के सिर में चोटें आई थीं। हादसे के बाद सुब्रत की पत्नी परमिता हवा में उछलीं और अपने पति से कुछ फीट की दूरी पर गिर गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पांडे ने कहा कि दंपती की पहचान उनके आधार कार्ड और फोन से हुई।

पुलिस ने  ही यूपी पहुंचे उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। बाराबंकी पहुंचने वालों में सबसे पहले सुब्रत के दोस्त अमिताव सान्याल थे, जो दिल्ली में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सुब्रत और परमिता इससे पहले ओडिशा और एमपी में बाइक यात्रा पर गए थे।

सान्याल ने बताया कि दोनों बाइक की सवारी को लेकर काफी जुनूनी थे। बाइकिंग और एडवेंचर के लिए उनका प्यार ऐसा था कि उस पर उम्र का भी कभी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनके बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे और दंपती एक के बाद एक यात्रा करते ही रहे। मौत के बाद दंपती का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके बेटों को सौंप दिया गया। लखनऊ में ही भैसकुंड श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।