बलिया
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों और नाविकों ने 12 से ज्यादा लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 35 लोग सवार थे।
हादसे में दो महिलाओं की गई जान
बता दें कि हादसा जिले के सहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर घाट के पास का है। जहां एक ओवर लोडेड नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नाव में 30 से 35 लोगो के सवार थे।
हादसा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन का रेस्क़ु आपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसकों इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।