Home छत्तीसगढ़ नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में 150 ने उठाया लाभ

नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में 150 ने उठाया लाभ

3

रायपुर

श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन एवं एस. के. केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रात: 8 बजे से नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम निमोरा में किया गया। जहां 150 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांच की गई।

एस.के. केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा,  डॉ एम.एस  जौहरी, डॉ. शकील अंसारी, डॉ. रोशन बघेल, डॉ. महेंद्र साहू, समाज सेविका कोकिला कोटक मधु , हीना, तोषण, रेणु साहू, शीतल साहू , सौरभ आदि ने अपनी सेवाए दीं। ग्राम निमोरा के सरपंच खुमान ध्रुव, उपसरपंच दानी साहू, पूर्व सरपंच लुकेश साहू, विशेष सहयोग प्रदान वेदांत चॉइस सेंटर डॉ. कुंबज कुमार, झागेंद्र साहू आदि ने सहयोग प्रदान किया।