Home छत्तीसगढ़ जामगा स्टेशन में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जामगा स्टेशन में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

7

बिलासपुर

मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में मंडल के जामगा स्टेशन में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में बिलासपुर मंडल के शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयन द्वारा मरीजों की  जांच की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के 52 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 38 कर्मचारियों का टेटनेस वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप जांच तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई।इस दौरान विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही साथ डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां एवं परामर्श देकर जागरूक किया गया।जामगा रेलवे स्टेशन एवं कालोनी का चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा जल नमूना संग्रह कर बैक्टेरियालॉजी जांच / आरसीएल की जांच हेतु लैब भेजा गया।

इस शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ. बी जामकियार, शिशु रोग विशेषज्ञ डाँ. अभिषेक, डाँ. चित्रसेन कांत जीडीएमओ चांपा एवं डाक्टरों की टीम के अलावा स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।