Home व्यापार आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन टिकट को तब तक कैंसल कराया जा सकता...

आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन टिकट को तब तक कैंसल कराया जा सकता है जब तक यात्रा के लिए चार्ट तैयार न हुआ हो

151

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आॅनलाइन माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कराने के साथ ही टिकट कैंसल कराने की सुविधा भी देता है। टिकट को कैंसल किए जाने की अनिवार्य शर्त यह है कि टिकट या तो ई-टिकट होना चाहिए या फिर काउंटर से खरीदा हुआ होना चाहिए। हालांकि आईआरसीटीसी टिकट को कैंसल कराने पर यात्री से कुछ शुल्क भी वसूलता है। आईआरसीटीसी की कैंसिलेशन फीस उस क्लास पर निर्भर करती है जिसके लिए यात्री ने टिकट बुक कराया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन टिकट को तब तक कैंसल कराया जा सकता है जब तक यात्रा के लिए चार्ट तैयार न हुआ हो। ट्रेन टिकट को सफलतापूर्वक कैंसल कराने के बाद, रिफंड ग्राहक के उसी खाते/वॉलेट में वापस भेज दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के दौरान किया गया होता है। जानें कैसे ट्रेन टिकट को कराएं कैंसल, स्टेप बाई स्टेप तरीका- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। माई अकाउंट- माई ट्रांजेक्शन पर नेविगेट करें और बुक्ड टिकट हिस्ट्री पर क्लिक करें। अब उस ट्रेन टिकट पर क्लिक करें जिसको कैंसल किया जाना है। कैंसल टिकट पर क्लिक करें। अब उस यात्री पर क्लिक करें जिसके नाम पर टिकट कैंसल किया जाना है और फिर कैंसल टिकट पर क्लिक करें। अब ओके पर क्लिक करके ट्रेन टिकट कैंसिलेशन को कन्फर्म करें।