Home मध्यप्रदेश काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल गाजीपुर जिलहरी घाट मे युवा चरित्र निर्माण शिविर...

काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल गाजीपुर जिलहरी घाट मे युवा चरित्र निर्माण शिविर का 22 से 28 तक हो रहा आयोजन

2

माँ नर्मदा गोशाला उद्घाटन एवं युवा चरित्र निर्माण शिविर का 28 को समापन समारोह
मण्डला/जबलपुर
काशी विश्वनाथ वैदिक गुरूकुल जिलहरी घाट, गाजीपुर के संचालक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक एवं वानप्रस्थी धर्म मुनिजी सामवेद  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की  गुरूकुल मे दिनांक 22 मई से 28 मई तक युवा चरित्र निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शिविरार्थियों को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति हेतु योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान, कराटे, मलखंब, स्तूप, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, भाला व तलवार चलाना आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही बौद्धिक उन्नति एवं उत्तम संस्कार हेतु वैदिक सिद्धांतों का परिज्ञान कराया जायेगा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और बालकों को शिविर में अवश्य भेजें। शिविर मे पहुंचने या रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क सूत्र – 9329539995, 9817647128 आचार्य जी।

शिविर के शिविरार्थियों के लिए नियम
शिविरार्थियों की भोजन व आवास की व्यवस्था गुरुकुल की ओर से होगी, शिविरार्थी की आयु 12 से 25 वर्ष हो,  शिविर शुल्क 200 रू., शिविरार्थी अपने साथ पतली चादर, चम्मच, थाली, गिलास, पेन, कॉपी, लाठी साथ लावें,  शिविरार्थी को दिनाँक 21 को शाम को 04 बजे तक शिविर स्थल पर पहुँचना होगा,  नहाने धोने का सामान, खाकी पेन्ट, सेंडो बनियान, सफेद जूते आदि सामान साथ में लावें, कीमती सामान साथ ना लाएं।       

मां नर्मदा गोशाला का उद्घाटन
  दिनांक 28 मई 2023 को माँ नर्मदा गोशाला का उद्घाटन एवं 11 कुण्डिय यज्ञ का आयोजन 28 मई प्रातः 07:30 बजे से होगा।  प्रातः 09:00 बजे से- गोशाला उद्घाटन, आमन्त्रित विद्वानों के उद्बोधन, शिविरार्थियों का प्रदर्शन, केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में एवं  विशिष्ट अतिथि देवसिंह सैयाम विधायक, डॉ. अशोक मर्सकोले विधायक, श्रीमती सम्पतिया उइके पूर्व सांसद राज्यसभा, भीष्म द्विवेदी भाजपा जिलाध्यक्ष,  सन्दीप लोहान समाजसेवी कृषिफार्म सिंगारपुर,  प्रकाश आर्य प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा म. प्र., जगदीश शर्मा प्रबन्ध सम्पादक दैनिक भास्कर जयपुर, राममेहर खटकड़ जीन्द हरियाणा, आर्य दिलबाग लाठर घरौंडा करनाल, आचार्य अंशुदेव प्रधान,आर्य प्रतिनिधि सभा छ.ग के बिशिष्ट आतिथ्य मे संपन्न होगा।

विशेष आमन्त्रित विभूतियाँ
स्वामी सम्पूर्णानन्द जी (गुरुकुल नलवी खुर्द कुरुक्षेत्र) आचार्य सर्वेश शास्त्री जी (गुरुकुल खण्डवा म. प्र.) स्वामी गणेशानन्द जी (गुरुकुल व गोशाला राजस्थान) आचार्य वेदाकर जी (गुरुकुल तेलंगाना) स्वामी ऋतस्पति जी (गुरुकुल होशंगाबाद म. प्र.),
स्वामी ध्रुवदेव जी (दर्शन योग महाविद्यालय गुजरात स्वामी महेश योगी जी (गुरुकुल बृजघाट उ. प्र.),आचार्य प्रशान्त जी (दार्शनिक विचार, ग्वालियर) ) आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री जी (आर्य समाज जबलपुर ) आचार्य प्रबुद्ध जी (दर्शन योग महाविद्यालय गुजरात) ब्रह्मचारी अग्निदेव नैष्ठिक जी (हरियाणा),आचार्य राजेन्द्र जी (गुरुकुल कालवा हरियाणा ) भजनोपदेशक- पण्डित सत्येन्द्र शास्त्री जी (धर्माचार्य आर्य समाज गोरखपुर जबलपुर ),ब्रह्मचारी अभिषेक आर्य जी (गुरुकुल नलवी खुर्द करनाल) बिशेष आमंत्रित विभूतियां की उपस्थिति मे कार्यक्रम होना है।