Home मध्यप्रदेश कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया सम्मानित

कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया सम्मानित

2

अमरपाटन
विद्युत बिल राजस्व वसूली के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान देने पर कार्यपालन अभियंता जेएल चौरसिया द्वारा शोभनाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया।  कहा गया कि  गांव व शहर हो हर जगह विद्युत बिल बकायदारो को बिल जमा नही किये जाने पर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए आम जनता को जागरूक कर राजस्व जमा कराने मे सराहनीय पहल की गई।  जिससे चालू सत्र मे अमरपाटन विद्युत वितरण केद्र द्वारा सबसे ज्यादा राजस्व एकत्रित करने वाला वितरण केद्र रहा।  

जहां से विभाग को रीवा संभाग मे सबसे ज्यादा राजस्व एकत्रित करने का पुरस्कार प्राप्त हुआ।  इस पुरस्कार वितरण के समय कार्यपालन अभियंता के द्वारा कहा गया कि अगर अमरपाटन सबसे ज्यादा राजस्व देना वाला  स्थान रहा है तो इसमे किसी एक का नही सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सभी कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगियो के प्रयास का नतीजा है जिसमे हम सभी को धन्यबाद ज्ञापित किया।