गोरखपुर
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर तैनात डॉक्टरों को स्थाई करने पर सरकार विचार कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को हरी झंडी दे दी गई है। यह जानकारी शनिवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएमए के प्रतिनिधि मंडल को दी। शनिवार को आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखनाथ मंदिर में सीएम से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, सचिव डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. आरपी त्रिपाठी तथा कोषाध्यक्ष डॉ संजीव सिंह ने सीएम से कई बिन्दुओं पर चर्चा की।
चिकित्सकों ने नगर निगम के मेयर पद के लिए आईएमए के एक वरिष्ठ चिकित्सक पर भरोसा जताने के लिए आभार ज्ञापित किया। आईएमए सचिव ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के कुछ मेडिकल कॉलेज की मान्यता बारे में प्रकाशित समाचार को भी सीएम के संज्ञान में लाया गया।
इस पर सीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संविदा चिकित्सकों को स्थाई करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। चिकित्सकों ने जिले में एक कैडेवरिक स्किल लैब स्थापना का प्रस्ताव रखा। सीएम ने डॉक्टरों को सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने की सलाह दी।