Home मध्यप्रदेश Summer Special train वलसाड़ से जम्मूतवी के बीच चलेगी

Summer Special train वलसाड़ से जम्मूतवी के बीच चलेगी

4

रतलाम
 वलसाड़ से जम्मूतवी एवं जम्मूतवी से उधना के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन का परिचालन पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09097 वलसाड जम्मूतवी स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन 22 मई से 26 जून, 2023 तक वलसाड से प्रति सोमवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल (Ratlam Station) के रतलाम जंक्शन ( 07.25/07.35 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 08.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09098 जम्मूतवी उधना स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन 23 मई से 27 जून,तक जम्मूतवी से प्रति मंगलवार को 23.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(22.38/22.48 बुधवार) होते हुए गुरुवार को 05.30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

रतलाम में भी होगा ट्रेन का ठहराव

गाड़ी संख्या 09097 का नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर व 09098 का पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधिआना, अंबाला, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 11 थर्ड एसी इकोनामी कोच एवं 06 एसी चेयरकार कोच रहेंगे।

ब्लाक के कारण दो ट्रेनें प्रभावित

रतलाम। अंबाला मंडल के सहारनपुर स्टेशन यार्ड में 08.30 घंटे का ब्लाक होने के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 21 मई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस वाया पानीपत चलेगी। इस दिन यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देववंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी एवं गाजियाबाद स्टेशन नहीं जाएगी। 20 मई को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस, वाया टपरी-बलियाखेड़ी चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर स्टेशन नहीं जाएगी। यात्रियों को चढ़ने/उतरने के लिए इस ट्रेन का टपरी स्टेशन पर 03 मिनट का ठहराव दिया गया है।