Home छत्तीसगढ़ महिला आरक्षक के आत्मदाह की धमकी के बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी...

महिला आरक्षक के आत्मदाह की धमकी के बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की

4

कांकेर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय (महिला सेल) में पदस्थ महिला आरक्षक पदमनी साहू ने अपने ही विभाग पर प्रताडना  का आरोप लगाया है, प्रताडना से परेशान महिला पुलिस कर्मी ने 19 मई को आत्मदाह के लिए कांकेर कलेक्टर को पत्र लिखा था, महिला आरक्षक ने जिले की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर आत्मदाह की धमकी दी थी, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी है। कांकेर एएसपी रत्ना सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले पर कांकेर एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि पुलिस विभाग के महिला सेल में पदस्थ महिला आरक्षक ने 21 मार्च से 24 मार्च 2023 तक की उपस्थिति एक साथ लगा दिया और उसके बाद ड्यूटी से नदारद हो गई, इस महिला आरक्षक के साथ एक और महिला आरक्षक ने भी यही गलती की थी,लेकिन जब इनकी चोरी पकड़ी गई,तब दूसरी महिला आरक्षक ने तो अपनी गलती स्वीकार कर ली, लेकिन महिला आरक्षक पद्मिनी साहू ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर ही प्रताडना के आरोप मढ़ दिए।