नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में छह प्रतिशत से अधिक घटकर 4,871.55 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एनटीपीसी ने 5,199.55 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 37,724.42 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,4745.74 करोड़ रुपए हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 17,121.35 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 16,960.29 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2021-22 में 1,34,994.31 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 1,77,977.17 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर तीन रुपए के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह अंतिम लाभांश, फरवरी 2023 में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भुगतान किए गए प्रति शेयर 4.25 रुपए के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।